Aankho Suni

Hindi News | Latest India News

Your Ad Here
Your Ad Here
sbis-chocolate-strategy-worked-sbi-chocolates-strategy
बिजनेस

BANK EMI: यह बैंक समय पर ईएमआई नहीं चुकाने वाले लोगों के घरों पर चॉकलेट भेज रहा है।

लोन की EMI देने में लापरवाही करने वाले कर्जदारों के घर चॉकलेट भेजने का भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का प्लान काम कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘चॉकलेट-स्‍ट्रैटजी’ के बाद बैंक को करीब 2 करोड़ रुपए की पर्सनल और बिजनेस लोन की EMI मिली है।

हाल ही में SBI ने EMI नहीं देने वाले ग्राहकों के घर चॉकलेट भेजना शुरू किया था। तब बैंक ने कहा था, ‘कई ग्राहक बैंक की ओर से पेमेंट की याद दिलाने वाले कॉल का कोई जवाब नहीं देते हैं। इसलिए उनके घर पर बिना उन्हें सूचित किए चॉकलेट लेकर जाना एक अच्छा ऑप्शन है।’

 

हाइलाइट्स

BANK EMI: SBI को काम आई ‘चॉकलेट-स्‍ट्रैटजी’:कर्जदारों ने चुकाए 2 करोड़।
बैंक समय पर EMI न देने वालों को घर भेज रहा चॉकलेट।

 

फिनटेक कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहे
ग्राहकों को चॉकलेट भेजने के प्लान पर SBI के रिस्क, कंप्लांयस एंड स्ट्रेस एसेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का यूज करने वाली दो फिनटेक कंपनियों के साथ मिलकर कर्जदारों को उनकी जिम्मेदारी याद दिला रहे हैं।

हालांकि, उन्होंने दोनों फिनटेक कंपनियों का नाम बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा ‘अभी इसे 15 दिन पहले लागू किया गया है। सफल होने पर हम औपचारिक रूप से इसकी घोषणा करेंगे।’

जून तिमाही में बैंक को ₹16,884 करोड़ का नेट प्रॉफिट
SBI ने 4 अगस्त को Q1FY24 के नतीजे जारी किए थे। जून तिमाही में बैंक को सालाना आधार पर 178.24% बढ़कर ₹16,884 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। एक साल पहले Q1FY23 में बैंक को ₹6,068 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

12.04 लाख करोड़ रुपए है बैंक का रिटेल लोन
2023 की जून क्वार्टर में बैंक का रिटेल लोन 16.46% बढ़ कर 12.04 लाख करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले इसी क्वर्टर में यह अमाउंट 10.34 लाख करोड़ रुपए था। यह लोन पर्सनल, ऑटो, और होम लोन के रूप में लिया गया है।

 

sbi quarterly results

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *