Site icon Aankho Suni

Rahul Gandhi Coolie: राहुल गांधी का दिखा अलग अंदाज, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर

राहुल गांधी आज (गुरुवार), 21 सितंबर को नई दिल्ली के आंनद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी सामान ढोते भी नजर आए. राहुल गांधी और यूथ कांग्रेस ने इंस्टाग्राम एवं ट्विटर पर फोटो और वीडियो शेयर किए हैं.


कुली लुक में राहुल गांधी (राहुल गांधी इंस्टाग्राम)

Rahul Gandhi Coolie: कांग्रेस नेता राहुल गांधी समय-समय पर आम लोगों के बीच जाकर उनके साथ वक्त गुजरते हैं. इसी कड़ी में आज (गुरुवार), 21 सितंबर को राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और कुलियों से मुलाकात की इस दौरान राहुल गांधी ने कुलियों की पहचान वाली लाल रंग की शर्ट पहनी और सूटकेस सिर पर रखकर चलते दिखाई दिए. वहीं, राहुल ने कुलियों के बीच बैठकर उनके दिल का हाल भी सुना.

इसके फोटो राहुल गांधी ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किए, इसके कैप्शन में राहुल गांधी ने कहा, “काफ़ी समय से मेरे मन में भी इच्छा थी, और उन्होंने भी बहुत प्यार से बुलाया था – और भारत के परिश्रमी भाईयों की इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए.

Exit mobile version