Aankho Suni

Hindi News | Latest India News

Your Ad Here
mexico alien bodies
दुनिया

मेक्सिको में दिखाए गए एलियन कंकालों की वैज्ञानिक जाँच: टेस्टिंग ने साबित किया कि इन्हें जोड़कर नहीं बनाया गया, ये कभी जीवित थे।

मेक्सिको की संसद में पिछले हफ्ते दिखाए गए कथित एलियन के शवों का लैब टेस्ट हुआ है। इसकी रिपोर्ट्स में सामने आया है कि ममी को अलग-अलग हड्डियों से जोड़कर नहीं बनाया गया है। ये पूरा एक ही कंकाल है। टेस्ट में एलियन के कंकाल से छेड़छाड़ या जोड़-तोड़ के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं।

एलियन पर ये टेस्ट नेवी के फोरेंसिक डॉक्टर जोश बेनिटेज ने किया। मेक्सिकन नेवी में हेल्थ साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने बताया- कंकालों की जांच से पता चलता है कि यह एक समय पर जीवित थे और इनमें से एक के शरीर में अंडे भी मौजूद हैं। संभावना है कि मौत से पहले ये प्रेग्नेंट था। उन्होंने ये भी कहा है कि इन शवों का इंसानों से कोई लेना-देना नहीं है।

एलियन कंकालों की वैज्ञानिक जाँच

मेक्सिकन जर्नलिस्ट और यूफोलॉजिस्ट जेम मोसान ने दावा किया था कि इन कंकालों का इंसान के इवोल्यूशन से कोई कनेक्शन नहीं है। मेक्सिको की संसद में पहली बार एलियन की ममी पेश करते हुए मोसान ने कहा था- ये शव पेरू की एक खदान से मिले थे, जो करीब 1 हजार साल पुराने हैं। मोसान के मुताबिक ये दुनिया के इतिहास में अब तक की सबसे अहम खोजों में से एक है।

alien bodies

एलियन बॉडी में इंसानों की तरह ही अंग नजर आ रहे हैं। (क्रेडिट- रॉयटर्स)

वैज्ञानिकों ने दावों को झूठा बताया

हालांकि कई वैज्ञानिकों ने दुनियाभर में वायरल हो रहे कथित एलियन ममी को खारिज करते हुए इसे एक क्रिमिनल स्टंट बताया था। नासा के वैज्ञानिक डॉ. डेविड स्पर्गेल ने सवाल किया था कि मोसान कथित एलियन के शवों का डेटा पब्लिक क्यों नहीं कर रहे हैं।

मोसान ने एलियन्स का नाम रखा क्लारा और मॉरीशियो

इन फोटोज में एलियन की इंसानों की ही तरह 2 आंखें, एक मुंह, 2 हाथ, 2 पैर मौजूद हैं। हालांकि इसके हाथों में सिर्फ 3 उंगलियां नजर आ रही हैं। मोसान के मुताबिक वो साबित कर सकते हैं कि ये बॉडीज पृथ्वी पर मौजूद किसी भी जीव से एकदम अलग हैं। संसद में सुनवाई के दौरान मोसान ने दावा किया था कि ये एलियन शव हजार साल पुराने हैं और इनका धरती के जीवों से कोई ताल्लुक नहीं है।

मोसान ने यह भी बताया कि 2 बॉडीज में से एक फीमेल एलियन है, जिसके शरीर में एग भी थे। रॉयटर्स के मुताबिक, मोसान के दफ्तर में चारों तरफ एलियन और UFO से जुड़े आर्ट वर्क्स मौजूद हैं। मोसान ने इन दोनों शवों को क्लारा और मॉरीशियो नाम दिया है। मोसान ने सोशल मीडिया और सुनवाई के दौरान एलियन के शवों पर हुई DNA टेस्टिंग और कार्बन डेटिंग से जुड़े टेस्ट की रिपोर्ट भी साझा की।

टेस्टिंग में ब्रेन-स्किन टिश्यू के सैंपल मिले

मेक्सिको की नेशनल आटोनॉमस यूनिवर्सिटी (UNAM) के इंस्टिट्यूट ऑफ एस्ट्रोनॉमी की वैज्ञानिक जुलिएटा फिएरो के मुताबिक ये पूरा मामला कोई मिस्ट्री नहीं है। उन्होंने कहा- UNAM की तरफ से सैंपल की जांच में कार्बन-14 पाया गया है। इससे साबित होता है कि ये सैंपल अलग-अलग टाइम पीरियड की ममीज के ब्रेन और स्किन टिश्यू के हो सकते हैं। इन सैंपल्स में फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जो धरती के जीवों से अलग हो।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *