Aankho Suni

Hindi News | Latest India News

Your Ad Here
भीलवाड़ा नसीराबाद
क्राइम

Rajasthani Girlfriend की मांगों पर बना तस्कर, अब राजस्थान पुलिस ने पकड़ लिया

भीलवाड़ा: प्रेमिका के लिए आसमान से तारे तोड़ लाने की शायरी तो सुनी होगी, लेकिन प्रेमिका के शौक को पूरा करने के लिए कोई तस्कर बन बैठे यह बड़ी बात है। जी हां! राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गुलाबपुरा पुलिस ने जब एक अफ़ीम तस्कर को डेढ़ किलो अफीम और 7 किलो अफीम डोडा चुरा के साथ पकड़ा तो यह खुलासा हुआ कि वह अपनी Rajasthani Girlfriend का शौक पूरा करने के लिए तस्करी कर रहा था।

भीलवाड़ा नसीराबाद
प्रेमिका के महंगे शौक़ पूरे करने के लिए प्रेमी बन बैठा अफ़ीम तस्कर, अपनी पत्नी और घर छोड़ प्रेमिका का साथ था लव इन रिलेशनशिप में

भीलवाड़ा नसीराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर 29 मिल पुलिस चौकी के सामने नाकेबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से 1 किलो 546 ग्राम अफीम और 7 किलो डोडा चूरा पड़कर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

गुलाबपुरा पुलिस ने बताया कि तस्करी में पकड़ा गया आरोपी भेरूलाल अपनी पत्नी और घर को छोड़कर गुलाबपुरा में अपनी एक प्रेमिका के साथ लिव इन रिलेशन में रहता है। उसने प्रेमिका को पुराना ज़ोरावरपुरा गुलाबपुरा में मकान भी खरीद कर दे रखा है। तस्कर भेरू ने प्रेमिका के महंगे शौक़ पूरा करने के लिए तस्करी का रास्ता चुना।

गुलाबपुरा थाना अधिकारी सुमन सिंह ने बताया कि पुलिस नाकेबंदी के दौरान 1 किलो 546 ग्राम अफीम और 7 किलो अफ़ीम डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपी भैरूलाल जाट और गोपाल जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस चौकी के सामने नाकेबंदी कर रहे थे। इसी दौरान भीलवाड़ा की तरफ से एक युवक बिना नंबर की बाइक पर आता दिखा। युवक को पकड़ा तो उसने बताया कि पीछे भीलवाड़ा की तरफ से एक स्विफ्ट कर आ रही है, मैं उसी को एस्कॉर्ट कर रहा हूं और कार में अफीम और अफ़ीम डोडा चूरा मिला था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *